अलीगढ़, अगस्त 14 -- अलीगढ़ । ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़ी धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। स्कूल को फूलों, बंदनवार और झांकियों से सजाया गया। भगवान श्रीकृष्ण की सुंदर झांकी और झूलन ने सभी का मन मोह लिया। बच्चों ने बाल गोपाल का रूप धारण कर माखन-चोरी, दही-हांडी और अन्य खेलों में हिस्सा लिया। रंग-बिरंगे परिधानों में विद्यार्थियों ने श्रीकृष्ण के जीवन से जुड़ी लीलाओं पर नृत्य और नाटक प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्य श्याम कुंतैल ने कहा कि हमें श्रीकृष्ण के जीवन से सत्य, प्रेम और कर्तव्य का संदेश सीखना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...