अलीगढ़, सितम्बर 28 -- अलीगढ़। ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल में डांडिया महोत्सव का आयोजन बड़े उत्साह और उल्लास के साथ किया गया। रंग-बिरंगी पोशाकों और संगीत की गूंज के बीच छात्र-छात्राओं ने डांडिया की प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। प्रधानाचार्य श्याम कुंतैल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति की जड़ों से जुड़े ऐसे उत्सव विद्यार्थियों के व्यक्तित्व और सामूहिकता को निखारते हैं। उन्होंने सभी को संस्कृति संरक्षण एवं सामूहिक सहयोग की प्रेरणा दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...