अलीगढ़, अगस्त 29 -- अलीगढ़, संवाददाता। ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल में गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम और धार्मिक उल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने गणपति बप्पा की प्रतिमा की विधिवत पूजन-अर्चना की। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने भजन, नृत्य, गीत और रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्याम कुंतैल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि गणेश जी का जीवन सत्य, ज्ञान और सदाचार का प्रतीक है। हमें उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे पर्व न केवल धार्मिक आस्था को प्रबल करते हैं, विद्यार्थियों के मन में भारतीय संस्कृति और परंपराओं के प्रति सम्मान की भावना भी विकसित करते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्...