कुशीनगर, दिसम्बर 15 -- कुशीनगर, हिटी। भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान (आईआईवीआर) वाराणसी ने अपनी ग्राफ्टेड ब्रिमेटो तकनीक के व्यावसायीकरण के लिए दुदही किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड कुशीनगर के साथ लाइसेंसिंग समझौता किया है। इस करार से ग्रामीण स्तर पर किसानों को तमाम तरह के सहूलियत मिलेगी। निदेशक डॉ. राजेश कुमार तथा दुदही किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड की ओर से निदेशक मनोज कुशवाहा और सीईओ अखिलेश कुमार ने करार किया है। एफबीआई एवं जेएडब्ल्यूएमयू के बैनर तले परियोजना अन्वेषक डॉ. सुंदरीन मोर, डॉ. नीरज सिंह एवं डॉ. इन्दीवर प्रसाद ने इस योजनाओं की जानकारी दी। निदेशक डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि ग्राफ्टेड ब्रिमेटो जैसी उन्नत उत्पादन तकनीकों के तीव्र प्रसार में सार्वजनिक-निजी भागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है। बताया कि एक ही सब्जी के पौध से टमाटर और बैगन के फल ल...