नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- शेयर बाजार एक बार फिर गुलजार है। इस माहौल के बीच सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को टेक्सटाइल शेयरों में जबरदस्त उछाल आया। बीएसई पर टेक्सटाइल इंडेक्स से जुड़ी कई कंपनियों के शेयर 17% तक उछल गए। कारोबार के दौरान सांगम इंडिया का शेयर 17% बढ़कर Rs.464.40 तक पहुंच गया, वहीं किटेक्स गारमेंट्स में 11% की बढ़त के साथ Rs.199.25 का स्तर देखा गया। इसके अलावा गोकलदास एक्सपोर्ट्स 9% बढ़कर Rs.799.40 और इंडो काउंट इंडस्ट्रीज 7% की तेजी के साथ Rs.281.35 तक पहुंच गया। शेयरों में यह तेजी भारत और ब्रिटेन के बीच ट्रेड को लेकर पॉजिटिव संकेतों की वजह से आई है।क्या हैं पॉजिटिव संकेत भारत और ब्रिटेन ने आपसी व्यापार को 2030 तक दोगुना करने का लक्ष्य तय किया है। वर्तमान में भारत का ब्रिटेन को टेक्सटाइल निर्यात लगभग 2 अरब डॉलर है, जो ...