मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 13 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव में बेहतर सरकार चुनकर आए, इसकी चिंता लंदन में रह रहे बिहारी प्रवासियों को भी है। वे लंदन से ही इसको लेकर जागरूकता मुहिम चला रहे हैं। अपने रिश्तेदारों व मित्रों को सोशल मीडिया के जरिये बेहतर सरकार चुनने का संदेश दे रहे हैं। साथ ही लोगों को उनके वोट के अधिकार भी बता रहे हैं। सकरा प्रखंड के लोहरगामा के मूल निवासी डॉ. वीरेंद्र कुमार राय इंगलैंड के एक नामी अस्पताल में पेडिएट्रिक विभाग के उपाध्यक्ष और चिकित्सक हैं। वे बताते हैं कि अपनी माटी से मेरी और मेरे जैसे सैकड़ों बिहारी प्रवासियों की भावनाएं जुड़ी हैं। हमलोग चाहते हैं कि बिहार में चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में हो, ताकि मतदाता स्वतंत्र रूप से मतदान कर सकें। चुनाव की प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी होनी चाह...