नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- ब्रिटेन में फिर भारतवंशी के खिलाफ नस्लीय हिंसा का मामला सामने आया है। खबर है कि पुलिस को एक श्वेत पुरु की तलाश है, जिसपर 20 साल की युवती के साथ बलात्कार के आरोप हैं। माना जा रहा है कि पीड़ित युवती भारतीय मूल की है। पुलिस इस वारदात को नस्लीय हमले के तौर पर देख रही है। इस संबंध में आरोपी की एक तस्वीर भी जारी की गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस का कहना है कि सड़क पर एक महिला के परेशान मिलने के बाद उन्हें वॉलसाल के पार्क हॉल इलाके में बुलाया गया था। जांच अधिकारी रोनन टायरर ने रविवार को कहा, 'एक महिला पर बहुत ही बड़ा हमला हुआ था और हम जिम्मेदार व्यक्ति को गिरफ्तार करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'हमने सबूत जुटाने और हमलावर की प्र...