मुजफ्फर नगर, जुलाई 26 -- मुजफ्फरनगर। भारत और ब्रिटेन के बीच हुए व्यापार समझौते ने महानगरों के साथ मुजफ्फरनगर के व्यापार को भी नए प्लेटफार्म पर बढ़ने का रास्ता साफ कर दिया है। लोहे और पेपर उद्योग के क्षेत्र में प्रसिद्ध मुजफ्फरनगर का नाम भी यूके में डंका बजा सकता है। हालांकि मुजफ्फरनगर में अभी तक पेपर का निर्यात कम आयात अधिक हो रहा है, लेकिन निर्यात पर शुल्क खत्म होने के कारण मुजफ्फरनगर में बन रहे पेपर का बाजार ब्रिटेन में लग सकता है। भारत और यूनाइटेड किंगडम (यूके) के बीच हुए शुक्ल मुक्त व्यापार समझौते से कई प्रकार के व्यापार से जुड़े कारोबारियों को बड़ा लाभ मिलेगा। इसमें मुजफ्फरनगर से बनने वाला पेपर भी इसमें शामिल होने की उम्मीद है। मुजफ्फरनगर 28 पेपर मिले संचालित है, जिनका कच्चा माल विदेशों से आयात होता है। अब यूके में शुक्ल मुक्त व्यापा...