लंदन, जनवरी 29 -- ब्रिटेन के गृह मंत्रालय से जुड़ी एक रिपोर्ट लीक होने के बाद कई हैरतअंगेज खुलासे हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक देश को हिंदू राष्ट्रवाद और खालिस्तान आंदोलन से खतरा है। थिंक टैंक पॉलिसी एक्सचेंज की लीक हुई इस दस्तावेज में ब्रिटेन में मौजूद नौ तरह के उग्रवाद को सूची में शामिल किया गया है. इसमें कहा गया है कि ब्रिटेन को इन खतरों से निपटने की जरूरत है। लिस्ट में इस्लामवाद, दक्षिणपंथ और वामपंथ से जुड़े उग्रवाद का भी जिक्र है। दरअसल पिछले साल ब्रिटेन में हुए दंगों के बाद सरकार ने उग्रवाद से निपटने के लिए कई नीतियां बनाई थीं। इसे लेकर गृह सचिव ने एक कमिटी भी बनाई थी। यह दस्तावेज इसी कमिटी की खोज का हिस्सा है। रिपोर्ट में जिक्र किया गया है कि 2 तरह के चरमपंथ भारत से उपजे हैं। इसमें प्रो खालिस्तानी आंदोलन और हिंदू राष्ट्रवादी चरमपंथ ...