नई दिल्ली, अगस्त 5 -- अहमदाबाद। उद्योग जगत के दिग्गजों का मानना है कि भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते के तहत मत्स्य उत्पादों पर शुल्क हटाए जाने के बाद आने वाले वर्षों में भारत से ब्रिटेन को समुद्री खाद्य निर्यात तीन गुना हो जाएगा। चूंकि गुजरात, जिसकी तटरेखा लगभग 2,300 किलोमीटर है, भारत के समुद्री खाद्य निर्यात में योगदान देने वाले प्रमुख राज्यों में से एक है, ऐसे में उद्योग जगत के दिग्गजों का मानना है कि भारत के निर्यात में वृद्धि से गुजरात के मछुआरों, निर्यातकों और इस उद्योग से जुड़े पूरे पारिस्थितिकी तंत्र को भी लाभ होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...