गुड़गांव, जुलाई 15 -- गुरुग्राम। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बुधवार को गुरुग्राम दौरे पर रहेंगे। डीसी अजय कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री अपने निर्धारित शेड्यूल के तहत जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसके उपरांत रेस्ट हाउस में जिले को 208 करोड़ रुपये से अधिक लागत की कुल 13 विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री गुरुग्राम में इंग्लैंड की साउथेम्प्टन यूनिवर्सिटी के पहले अंतरराष्ट्रीय परिसर का शुभारंभ भी करेंगे। डीसी अजय कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री बुधवार को सुबह साढ़े दस बजे सिविल लाइंस स्थित जिला परिषद के स्वतंत्रता सेनानी सभागार में आयोजित जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करेंगे, 18 परिवादों की सुनवार्ई करेंगे। उन्होंने बताया कि सु...