नई दिल्ली, जुलाई 17 -- ब्रिटेन की संसद में बुधवार को हनुमान चालीसा पाठ का अद्भुत नजारा देखने को मिला। सोशल मीडिया पर बागेश्वर बाबा की मौजूदगी में गाए जा रहे हनुमान चालीसा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों यूरोप के दौरे पर हैं और इस दौरान वह बुधवार को ब्रिटेन की संसद में पहुंचे थे। यहां उनके हनुमान चालीसा पाठ के आयोजन ने समां बांध दिया। बागेश्वर धाम के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किए गए वीडियो में ब्रिटेन संसद भवन में कई अधिकारी, सांसद और अन्य अतिथि चालीसा का पाठ करते हुए नजर आ रहे हैं। बागेश्वर धाम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "लंदन की संसद के इतिहास में पहली बार। सरकार द्वारा श्री हनुमान चालीसा का पाठ। संसद में आए सभी अतिथियों ने मनो भाव से पाठ किया।" लंदन के संसद के इतिहास...