नई दिल्ली, जून 24 -- यूके लेबर पार्टी की सांसद और बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की भतीजी ट्यूलिप सिद्दीकी ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। सिद्दीकी का कहना है कि यूनुस ने उनकी छवि खराब करने और यूके की राजनीति में दखल देने के लिए 'सुनियोजित साजिश' रची है। ट्यूलिप ने 23 जून को एक पत्र के ज़रिए बांग्लादेश की भ्रष्टाचार निरोधक आयोग और मोहम्मद यूनुस से मांग की कि उनके खिलाफ चल रही जांच तुरंत बंद की जाए। उन्होंने इन आरोपों को "बेबुनियाद, गैरकानूनी और उनकी साख खराब करने की राजनीतिक साज़िश" करार दिया।'मैं बांग्लादेश की गंदी विरासत नहीं ढोऊंगी' सिद्दीकी पर आरोप है कि उन्होंने अपनी बुआ, शेख हसीना के कार्यकाल के दौरान अवैध रूप से जमीन हासिल की थी। ढाका की अंतरिम सरकार का दावा है कि हसीना ...