नई दिल्ली, जुलाई 17 -- TVS के स्वामित्व वाली नॉर्टन मोटरसाइकिल (Norton Motorcycles) एक बार फिर सुर्खियों में है। ब्रांड ने हाल ही में एक नई मिड-साइज बाइक का टीजर जारी किया है, जिसकी आधिकारिक लॉन्चिंग 4 नवंबर 2025 को होगी। खास बात यह है कि ये तारीख इटली के मशहूर EICMA मोटरसाइकिल शो के साथ मेल खाती है, जो इसे और भी खास बना देती है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- अर्टिगा और बलेनो के सभी वैरिएंट में 6 एयरबैग मिलेंगे, कंपनी ने कीमतें भी बढ़ाईंटीजर में क्या दिखा? टीजर इमेज में बाइक की सिर्फ टेललाइट का हिस्सा दिखाया गया है, जो काफी अलग और आक्रामक डिजाइन के साथ नजर आती है। इसके बॉडी पैनल्स में भी नया और स्टैगर्ड (टियरड) लेआउट देखने को मिल रहा है। इससे साफ है कि नॉर्टन (Norton) कुछ पूरी तरह नया पेश करने जा रही है, न कि अपन...