नई दिल्ली, जुलाई 3 -- मुकेश अंबानी की कंपनी-रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) ने ब्रिटेन स्थित फेसजिम में अल्पांश हिस्सेदारी खरीदी है। कंपनी अब भारत में फेशियल फिटनेस और स्किन केयर संबंधी ब्रांड पेश करेगी। कंपनी ने कहा कि यह निवेश उच्च वृद्धि वाले ब्यूटी एंड फिट सेक्टर में इसके विस्तार का हिस्सा है।क्या कहा दोनों कंपनियों ने? दोनों कंपनियों की ओर से जारी बयान के अनुसार- इस साझेदारी के माध्यम से रिलायंस रिटेल की टीरा, फेसजिम के भारत में प्रवेश की अगुवाई करेगी। यह इसके स्थानीय परिचालन और बाजार विकास को देखेगी। यह ब्रांड की अभिनव अवधारणा को भारतीय उपभोक्ताओं तक पहुंचाएगी। रिलायंस ने कहा कि वह अगले पांच वर्षों में भारत में फेसजिम की उपस्थिति स्थापित करेगी और उसका विस्तार करेगी। इसके लिए कंपनी प्रमुख शहरों में टीरा के चुनिंदा स्टोर में ...