प्रयागराज, जनवरी 28 -- ब्रिटिश बैंड कोल्ड प्ले के प्रमुख गायक क्रिस मार्टिन अपनी महिला मित्र हॉलीवुड की अभिनेत्री डकोटा जॉनसन के साथ मौनी अमावस्या के दिन संगम स्नान कर सकते हैं। अहमदाबाद से आए दोनों स्टारों के एक अखाड़े के साथ अमृत स्नान में भाग लेने की चर्चा है। दोनों कलाकार सोमवार को अहमदाबाद से महाकुम्भ नगर आए। सोशल मीडिया के अनुसार, क्रिस और डकोटा को मेले में एकसाथ पैदल घूमते देखा गया। क्रिस अपनी महिला मित्र के साथ 16 जनवरी से भारत में हैं। क्रिस के कोल्ड प्ले बैंड ने गणतंत्र दिवस पर अहमदाबाद में एक शो किया। शो में उन्होंने जय श्रीराम का नारा लगाने के साथ वंदे मातरम गीत गाया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...