नई दिल्ली, मई 15 -- ब्रिटिश संसद में बुधवार को सांसद बॉब ब्लैकमैन ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की तीखी आलोचना करते हुए इसे एक सुनियोजित इस्लामिक आतंकी हमला करार दिया। उन्होंने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में सक्रिय आतंकी शिविरों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की और ब्रिटेन के विदेश सचिव डेविड लैमी से पूछा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय इन आतंकी ढांचों को खत्म करने के लिए क्या कर रहा है। ब्लैकमैन ने कहा कि भारत ने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले के बाद 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और PoK में मौजूद नौ आतंकवादी ठिकानों पर सटीक हवाई हमले किए। उन्होंने इसे एक आवश्यक जवाबी कार्रवाई बताते हुए कहा कि अब अंतरराष्ट्रीय समुदाय को आतंक के स्थायी समाधान के लिए पाकिस्तान पर दबाव बनाना चाहिए। उन्होंने अपनी संसद में दी गई स्पीच का वीडियो सोशल मीडिय...