संतकबीरनगर, नवम्बर 21 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के ब्रिटिश मौलाना शमसुल हुदा खान के खिलाफ विदेशों से मदरसों के लिए फंड एकत्र करने के आरोप में दर्ज मुकदमे के विवेचक बदल गए है। इसके साथ ही एसपी ने विवेचना की मॉनीटरिंग के लिए एएसपी की अध्यक्षता में आठ सदस्यीय एसआईटी का गठन भी किया है। पुलिस आरोपी ब्रिटिश मौलाना के 18 खातों में 94.27 लाख रुपये सीज कराया है। इसके साथ ही एनआरआई, एनआरवो, एनजीओ के खाते में हुई विदेशी फंडिंग की जानकारी के लिए बैंकों से पत्राचार किया है। संतकबीरनगर जिले के दुधारा क्षेत्र के देवरिया लाल गांव के रहने वाले ब्रिटिश मौलाना शमसुल हुदा खान ने वर्ष 2017 में खलीलाबाद में मदरसा कुल्लियातुल बनातिर रजविया निस्वा संचालित किया। एटीएस वाराणसी की जांच रिपोर्ट के बाद मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ के निर्देश पर डीएम...