संतकबीरनगर, नवम्बर 5 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में विदेशों से मदरसों के लिए फंड जुटाने जैसे गंभीर आरोपों में घिरे ब्रिटिश मौलाना शमसुल हुदा खान के खलीलाबाद के मदरसे की मान्यता रद्द किए जाने की पहल हुई है। डीएमओ ने 24 अक्तूबर को ही मदरसा कुल्लियातुल बनातिर रजविया निस्वा खलीलाबाद की मान्यता निरस्त किए जाने के लिए रजिस्ट्रार, निरीक्षक उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद को पत्र भेज दिया है। उच्चाधिकारियों के आदेश का इंतजार किया जा रहा है। संतकबीरनगर जिले के दुधारा थाना क्षेत्र के देवरिया लाल गांव के रहने वाले ब्रिटिश मौलाना शमसुल हुदा खान का खलीलाबाद शहर के गोस्तमंडी रोड मोतीनगर में मकान है। डीएमओ प्रवीण कुमार मिश्रा ने दो दिन पूर्व कोतवाली खलीलाबाद में में मदरसा कुल्लियातुल बनातिर रजविया निस्वा खलीलाबाद के पूर्व प्रबंधक ब्...