गिरडीह, जून 12 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। शहर के 28 नंबर स्थित तालाब की भूमि को कब्जाने पर सीसीएल और पचंबा की पुलिस बुधवार को एकाएक हरकत में आ गई। स्थल पर विवाद खूनी संघर्ष में नहीं बदले, इससे पहले सीसीएल और पुलिस ने विरोध कर रहे लोगों के उग्र तेवर को देखकर निर्माण कार्य को फौरी तौर पर रोक दिया। जिसके बाद भी भीड़ का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो भीड़ ने नवनिर्मित दीवार को ही ध्वस्त कर दिया। हालांकि यह भूमि सीसीएल की पड़ती है। इस कारण अतिक्रमण की सूचना पर सीसीएल पुलिस दौड़ी पर स्थल पहुंचकर निर्माण कार्य को रोकवाया। लोगों का कहना है कि ब्रिटिश जमाने से यह तालाब की भूमि है, जिसका लाभ लोग उठाते आ रहे हैं। लोग सह पर्यावरण बचाओ अभियान के मो. अमजद अंसारी, मो. मुमताज अंसारी, मो. मंसूर, मो.सलीम, मो. इकराम, संदीप यादव, सुरेन्द्र पासवान, शाह आलम नूरी आदि ने म...