बुलंदशहर, अक्टूबर 11 -- अनूपशहर शाखा खंड गंगनहर मेरठ पर गांव चरोरा पौटा बादशाहपुर के पास बने पुराने पुल को तोड़कर 1.56 करोड़ की लागत से नए पुल के निर्माण कार्य की शुरुआत हो गई है। लोक निर्माण विभाग द्वारा इस पुल का निर्माण तेजी से किया जाएगा। दावा है की जल्द ही पुल को तैयार कर दिया जाएगा। निर्माण कार्य के दौरान लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए अस्थाई रैंप बनाकर आवागमन की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। छोटे वाहनों का आना-जाना इसी रैंप से हो सकेगा। पुराने पुल को जेसीबी की मदद से तोड़ा जा रहा है। अहार-जहाँगीराबाद मार्ग पर गांव चरोरा नहर पुल ब्रिटिश समय का पुल बना हुआ था।जिसकी चौड़ाई लगभग 5.30 मीटर थी।इस पुल से होकर प्रतिदिन हजारों वाहन गुजरते है।इस पुल की मियाद खत्म हो चुकी है,जिसको देखते हुए अब यहाँ 12 मीटर चौड़ाई का पुल बनना है।जिसका न...