फरीदाबाद, जनवरी 6 -- फरीदाबाद। अपराध जांच शाखा डीएलएफ की टीम ने ओल्ड फरीदाबाद चौक के पास ब्रिटिश एयरवेज कर्मचारी को चाकू घोंपने के मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया। इनमें से एक को पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया है। बाकी तीन को न्यायिक हिरासत में नीमका जेल भेज दिया गया है। आरोपियों की पहचान दौलताबाद गांव निवासी अरुण, गौरव, सुमित और विपिन के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग बाइक और स्कूटी भी बरामद करली है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि शिकायतकर्ता का साथी गाड़ी से उतर रहा था, उसी दौरान उनकी बाइक का टायर उसके पैर पर चढ़ गया था, जिसको लेकर विवाद बढ़ गया। जिसके बाद उन्होंने उनके साथ मारपीट की थी। इसी दौरान आरोपी विपिन ने चाकू निकालकर ब्रिटिश एयरवेज कर्मी पर चाकू स...