कोडरमा, जनवरी 24 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता जिला मुख्यालय स्थित नगरखारा के ब्रिटिश इंटरनेशनल स्कूल परिसर में सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष शालिनी गुप्ता उपस्थित रहीं, जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर समाजसेवी मनोज कुमार झुन्नू ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। मुख्य अतिथि शालिनी गुप्ता ने कहा कि सरस्वती पूजा ज्ञान, विवेक और संस्कारों के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है। उन्होंने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधन ने अतिथियों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों के प्रति आभार प्रकट किया। पूरे आयोजन के दौरान विद्यालय परिसर भक्तिमय एवं उत्सवपूर्ण माहौल से सराबोर रहा। इस अवसर पर शिक्षक कुलदीप गुप्ता, ...