गिरडीह, मार्च 1 -- गिरिडीह। सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के बनियाडीह में स्थित ऑफिसर्स क्लब कभी पूरे जिले की शान हुआ करता था। 40 के दशक में क्लब की खूबसूरती व सुविधा देखने लायक थी। स्वीमिंग पुल के साथ इंडोर गेम की सारी सुविधाएं यहां मौजूद थी। वर्तमान में क्लब के सामने तो ठीक-ठाक है, पर क्लब के पीछे का कैंपस जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है। स्वीमिंग पुल झाड़ियों से छिप गया है। क्लब के पीछे कैंपस में झाड़-झंखाड़ है, पर इस क्लब के दिन अब बहुरनेवाले हैं। जल्द ही 50 लाख की लागत से बनियाडीह ऑफिसर्स क्लब का जीर्णोद्धार होगा, जिससे इस क्लब की रंगत लौटेगी। वहीं बनियाडीह रेस्ट हाउस के बगल में पार्क कम नर्सरी का भी निर्माण भी 50 लाख की लागत से होगा। इससे स्थानीय लोगों को भी लाभ मिलेगा। बता दें कि गिरिडीह कोलियरी झारखंड की सबसे पुरानी कोलियरी है। आजादी से पूर्व ...