नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- कभी फोर्स के पसंदीदा हथियारों में शुमार रही ब्रिटिश काल की 'थ्री नॉट थ्री' राइफल को अब दिल्ली पुलिस से पूरी तरह से हटा दिया जाएगा। प्रथम और द्वितीय विश्व युद्ध में इसका व्यापक रूप से इस्तेमाल किया गया था। अब इसकी जगह एके 47 और ट्रिचि राइफल लेंगी। रमेश त्रिपाठी की रिपोर्ट... दिल्ली पुलिस के पास बची 'थ्री नॉट थ्री' राइफल नष्ट करने के लिए पहले बैरल और बॉडी के हिस्सों को अलग किया जाएगा। राइफल के लोहे को पिघलाया दिया जाएगा। इस तरह से किसी भी हथियार को नष्ट करने की प्रक्रिया पूरी की जाती है। इस राइफल का वजन लगभग पांच किलो है। दिल्ली पुलिस के पास अभी करीब 700 'थ्री नॉट थ्री' राइफल बची हैं।भारतीय सेना ने भी किया था इस्तेमाल 'थ्री नॉट थ्री' राइफलों का इस्तेमाल भारतीय सेना ने 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान भी किया था। बाद मे...