विकासनगर, जून 13 -- देवबन की हसीन वादियों में वन विभाग के ब्रिटिशकालीन बंगले में किए जा रहे प्लास्टिक पेनलिंग को स्थानीय पर्यावरण प्रेमियों ने गलत बताते हुए बंगले के स्वरूप को यथा स्थिति में रखने की मांग की है। साल 1886 में अंग्रेजों द्वारा बनाया गया यह बंगला एक धरोहर है। इस बंगले को देखने व यहां आराम करने के लिए पूरे देश से लोग आते हैं। घने जंगल व बुग्याल के बीच बना यह बंगला अपने आप में खूबसूरत है। समुद्र तल से 2815 मीटर की ऊंचाई पर बने इस बंगले की सुंदरता के साथ वन विभाग छेड़छाड़ कर रहा है। मंडल अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा जयवीर चौहान, अजीत चौहान, पूर्व प्रधान सुरेश प्रसाद थपलियाल, अनुज चौहान, कुलदीप चौहान, टीकम सिंह चौहान आदि का कहना है कि इस बंगले की जो असली सुंदरता है उससे छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए। कहा कि दो वर्ष पूर्व ही इस बंगले में म...