अल्मोड़ा, सितम्बर 7 -- रानीखेत। चार धाम यात्रा का मुख्य मोटर मार्ग रानीखेत- रामनगर -बद्रीनाथ स्टेट हाईवे पर आवाजाही ठप हो गई है। ताड़ीखेत के पास ब्रिटिशकालीन पुलिया शनिवार देर रात धराशायी हो गई। जिस कारण रामनगर सहित कई गावों का रानीखेत और ताड़ीखेत ब्लॉक मुख्यालय से संपर्क कट गया है। इस सड़क से कई माल वाहक ट्रक, सैकड़ों टैक्सी वाहनों का संचालन होता है। कई गावों के ग्रामीणों का उपचार के लिए ताड़ीखेत अथवा रानीखेत आना जाना दूभर हो गया है। सुबह लोगों ने वन विभाग कार्यालय के आगे पुलिया टूटी हुई देखी। पुलिया के टूटने से भतरोंजखान, सौनी बिनसर से संपर्क टूट गया है। ग्रामीणों ने तत्काल इस स्थान पर आर्मी ब्रिज बनाने की मांग की है। पुलिया टूटने का कारण भारी बारिश को माना जा रहा है। लोनिवि के सहायक अभियंता अजय टम्टा ने बताया कि पुलिया पहले से ही क्षतिग्रस...