लखनऊ, जनवरी 28 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता ब्रिज बिजनेस चैंबर्स इंडस्ट्री फेडरेशन (बीबीसीआईएफ) के उत्तर प्रदेश चैप्टर की शुरुआत मंगलवार को हुई। सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी डॉ. राधेश्याम मिश्रा को उत्तर प्रदेश चैप्टर का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। अन्तरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान में हुए कार्यक्रम में बीबीसीआईएफ यूपी चैप्टर के अध्यक्ष डा.राधेश्याम मिश्रा का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि, सचिव एमएसएमई डॉ. प्रांजल यादव ने एमएसएमई सेक्टर के विकास और उसमें ब्रिज बिजनेस चैंबर्स की भूमिका पर चर्चा की। उन्होंने इस पहल को यूपी के उद्यमियों के लिए एक बड़ा अवसर बताया। राज्यमंत्री नटवर गोयल ने नटवर गोयल उत्तर प्रदेश के लघु उद्योगों के विकास में ब्रिज चैंबर्स की संभावित भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने इसे राज्य के आर्थिक और व्यावसायिक परिदृश्य को नई ऊंचाई ...