झांसी, जनवरी 15 -- नवाबाद थाना क्षेत्र करगुआ जी स्थित ब्रिज पैलेस मैरिज गार्डन में अचानक आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की चपेट में आकर मैरिज गार्डन में लगा डीजे सिस्टम, सजावटी पर्दे, टेंट सामग्री सहित अन्य सामान जलकर पूरी तरह नष्ट हो गया, जिससे भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। समय रहते आग बुझा ली गई, जिससे आग आसपास के क्षेत्रों में फैलने से रोक ली गई। मैरिज गार्डन के संचालक मनोज वर्मा ने बताया कि इस आगजनी की घटना में उन्हें काफी नुकसान हुआ है। राहत की बात यह रही कि आग लगने के समय कोई कार्यक्रम नहीं चल रहा था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि यह घटना सुरक्षा इंतज़ामों की गंभीर पोल खोलती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मैरिज ...