गिरडीह, जून 15 -- सरिया। बीते दो माह से सरिया में ओवरब्रिज का निर्माण कार्य ठप है जिसके बाद से सोशल मीडिया एवं अखबारों में कई तरह की खबरें व व्यंग्य भरे शब्दों का वाण चलने लगा था। वहीं दूसरी ओर लगातार बाधा आने से निर्माण में लगे कन्सट्रक्शन कम्पनी ने भी चुप्पी मार दी। नतीजा काम पूर्ण रुप से बंद हो गया। कम्पनी के लोगों ने इसके लिए कई बार अंचल को लिखा लेकिन अंचल मौन साधे रहा। दूसरी ओर भारी जल-जमाव, ऊबड़ खाबड़ गड्ढे आवगमन में भारी समस्या बन रही थी। चारों ओर लगातार आलोचना के बाद लोकल प्रशासन की नींद खुली जिसके बाद शुक्रवार को एसडीएम ने इस संदर्भ में बैठक की। एसडीएम की बैठक में निर्णय शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय में आयोजित हुई बैठक में सरिया एसडीएम संतोष गुप्ता, एसडीपीओ धनन्जय कुमार राम, सीओ संतोष कुमार समेत कंस्ट्रक्शन कंपनी, बिजली विभाग, डीसी...