मोतिहारी, जुलाई 17 -- रक्सौल। कोईरिया टोला में नहर पर बन रहे हाई लेबल ब्रिज के नर्मिाण में देरी को ले महागठबंधन ने आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी है। इस मामले की उच्चस्तरीय जांच के साथ ही आम लोगों को समस्या से निजात दिलाने और नहर पर पीपा पुल या फिर से डायवर्सन बनाने की मांग को लेकर बुधवार को महागठबंधन के प्रतिनिधिमंडल ने रक्सौल अनुमंडल पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें राजद प्रखंड अध्यक्ष सौरंजन यादव ने कहा कि घोड़ासहन नहर पर बने डायवर्सन के तोड़े जाने से रक्सौल अनुमंडल सहित दूसरे राज्यों,देशों से आने वाले सैलानियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। डायवर्सन नहीं होने से रक्सौल मे जाम की समस्या दिन पर दिन भयावह होते जा रही है। लोगों को करीब दो किलो मीटर दूर कौड़ीहार चौक से घूम कर शहर में प्रवेश करना पड़ रहा है,जबकि,नियम से पहले...