कटिहार, फरवरी 16 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि बारसोई प्रखंड अंतर्गत सुधानी पंचायत के मालोर गांव के महादलित टोला के नजदीक ब्रिज टूटने के कगार पर है। मुखिया प्रतिनिधि इंजीनियर तनवीर शमसी सह प्रदेश महासचिव जन अधिकार पार्टी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मिलकर प्रदर्शन किया। इस संबंध में इंजीनियर तनवीर शमसी ने कहा कि ब्रिज पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। इसकी सूचना विभाग के पदाधिकारी को दिए गए हैं। लगभग 10 पंचायत के लोगों का आवागमन इसी ब्रिज के जरिए होता हैं। तथा पश्चिम बंगाल से सटा हुआ है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं जिला पदाधिकारी कटिहार से मांग करते हैं कि जर्जर ब्रिज का अविलंब मरम्मत का कार्य कराया जाए ताकि आए दिन बड़ी दुर्घटना से यहां के लोग बच सके। मौके पर प्रदर्शनकारी में वार्ड सदस्य शंकर कुमार राय, उप सरपंच बाबुल आलम, सज्जाद, अय्यूब आलम, रहमतु...