गुड़गांव, जनवरी 20 -- -घर-घर जाकर जुटाया गया बच्चों का डेटा गुरुग्राम, संवाददाता। गुरुग्राम जिले में आउट ऑफ स्कूल और ड्रॉपआउट बच्चों को दोबारा शिक्षा से जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। जनवरी माह में चलाए गए विशेष सर्वे की रिपोर्ट सामने आने के बाद अब इन बच्चों को ब्रिज कोर्स के माध्यम से स्कूलों से जोड़ा जाएगा। जिले में अलग-अलग स्थानों पर विशेष शिक्षा केंद्र बनाए जाएंगे, जहां 7 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को उनकी उम्र के अनुसार कक्षाओं के लिए तैयार किया जाएगा। जिला समग्र शिक्षा विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, सर्वे में 2381 ऐसे बच्चों की पहचान की गई है जो या तो कभी स्कूल नहीं गए या बीच में पढ़ाई छोड़ चुके हैं। असिस्टेंट प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर दिनेश कुमार ने बताया कि इन सभी बच्चों को आगामी शैक्षणिक सत्र में औपचारिक शिक्षा से ...