नोएडा, दिसम्बर 5 -- नोएडा। प्राथमिक विद्यालयों में बीएड डिग्री के आधार पर कार्यरत शिक्षकों के लिए एनआईओएस की ओर से शुरू किए गए ब्रिज कोर्स में आवेदन आने शुरू हो गए हैं। शुक्रवार को 5115 शिक्षकों ने इसके लिए आवेदन किया। यह कोर्स उन सभी शिक्षकों के लिए अनिवार्य है, जो 28 जून 2018 से 11 अगस्त 2023 के बीच सेवा में आए हैं। एनआईओएस के प्रो. अखिलेश मिश्रा ने कहा कि छह माह का अनिवार्य ब्रिज कोर्स में पंजीकरण 24 दिसंबर से शुरू हो चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...