प्रयागराज, नवम्बर 24 -- प्रयागराज। देशभर के प्राथमिक स्कूलों में 28 जून 2018 के बाद बीएड के आधार पर चयनित सरकारी शिक्षकों के छह माह के अनिवार्य ब्रिज कोर्स के लिए राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) ने वेबसाइट https://bridge.nios.ac.in/ तो लांच कर दी है लेकिन उत्तर प्रदेश में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में बीएड के आधार पर चयनित 30 हजार से अधिक शिक्षक आवेदन कैसे होगा किसी को पता नहीं है। इस मामले में प्रदेश सरकार ने उच्चतम न्यायालय में हलफनामा भी दायर किया था कि शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए एक से 15 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे और एक दिसंबर से छह महीने का प्रशिक्षण शुरू होगा। हालांकि शिक्षकों के आवेदन अब तक शुरू नहीं हो सके हैं। बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने 15 अक्तूबर को एनआईओएस से शिक्षकों को प्रशिक्षण दिलवाने...