रांची, सितम्बर 28 -- रांची। ब्रिजफोर्ड स्कूल की प्राइमरी विंग, करमटोली ब्रांच में नवरात्रि और बैगलेस डे संयुक्त रूप से मनाया गया। सभी शिक्षिकाओं ने गरबा और डांडिया के साथ दिन की शुरुआत की। प्री-नर्सरी से पांचवीं तक के बच्चों के लिए पारंपरिक लोक नृत्य थीम पर सोलो डांस प्रतियोगिता हुई। बच्चों ने थीम-आधारित वेशभूषा पहनकर भाग लिया और अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया। प्राचार्या रुचि साबू ने नवदुर्गा की शक्ति पर प्रकाश डालते हुए समझाया कि हम अपने अंदर की बुराइयों पर किस प्रकार जीत हासिल कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...