रांची, मई 2 -- रांची। ब्रिजफोर्ड स्कूल में शुक्रवार को विदाई समारोह में प्राचार्या सीमा चितलांगिया को विदाई दी गई। विद्यालय के अध्यक्ष नारायण जालान ने कहा कि प्राचार्या सीमा चितलांगिया ने 24 वर्षों के कार्यकाल में शैक्षिक और प्रशासनिक क्षेत्रों में विद्यालय को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। सीमा चितलांगिया ने अपने कार्यानुभव साझा किए। प्रबंधन समिति की सदस्य रेणु जालान, पूजा जालान, अर्जुन जालान, सेक्शन इंचार्ज सुपर्णा बनर्जी और बबीता सिंह उपस्थित थीं। प्राचार्या सीमा चितलांगिया के पति रमेश चितलांगिया और तीनों बेटियां भी उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...