रांची, मई 13 -- रांची, संवाददाता। ब्रिजफोर्ड स्कूल के छात्र-छत्राओं ने सीबीएसई बारहवीं बोर्ड परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। सीबीएसई 12वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 286 विद्यार्थी शामिल हुए और सभी अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुए। स्कूल के विज्ञान संकाय की श्रेया राय 95.4%, वाणिज्य में वंश गरोड़िया 95% और कला में स्निग्धा सहाय और अतुल गुप्ता 98.6% अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर बने। स्कूल के विज्ञान संकाय के कुल 150 विद्यार्थी, कॉमर्स संकाय से 85 और कला संकाय से 51 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। कला संकाय में स्निग्धा सहाय ने मनोविज्ञान में 100% और पेंटिंग में आशुतोष साहू, ईश्वर सिंह, सुमन समृद्धि, विभव कुमार, आकाश सिंह व कस्तूरी बेहरा ने 100% अंक प्राप्त किए। बेहतरीन परीक्षा परिणाम से सभी छात्रों के चेहरे खिल उठे। वाइस चेयरपर्सन प्रियंक...