नई दिल्ली, मई 1 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (आईपीयू) अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिजपोर्ट के साथ बीटेक एमटेक की दोहरी डिग्री का कोर्स शुरू कर सकता है। इस बाबबत दोनों संस्थानों के बीच समझौता हुआ है। इस समझौता पर आईपी यूनिवर्सिटी की ओर से इसके कुलपति प्रो. (डॉ.) महेश वर्मा और ब्रिजपोर्ट यूनिवर्सिटी की ओर से प्रो. नवरून गुप्ता ने हस्ताक्षर किए। इस एमओयू का मकसद इंजीनियरिंग में यूजी एवं पीजी स्तर पर ड्यूल डिग्री के कॉन्सेप्ट पर काम करना है। यूजी के दो साल आईपीयू में हो और दो साल ब्रिजपोर्ट यूनिवर्सिटी में हो। इस अवसर पर बोलते हुए आईपी यूनिवर्सिटी के कुलपति ने कहा कि हम अपना ग्लोबल फुटप्रिंट बढ़ा रहे हैं।यह एमओयू उस दिशा में उठाया गया एक और कदम है। उन्होंने कहा कि हम इस तरह के संयुक्त ड्यूल डिग्री ...