देवरिया, जुलाई 24 -- लार(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम स्वामी देवानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय मठ लार में चल रहे एनसीसी कैम्प प्रशिक्षण के तीसरे दिन गोरखपुर ग्रुप के कमांडर ब्रिगेडियर परिमल भारती ने कैम्प का निरीक्षण किया। कमांडर ब्रिगेडियर परिमल भारती ने विशेषकर थल सेना कैम्प की तैयारियों का जायजा लिया और कैम्प कमांडेंट कर्नल रोहित नंदन प्रसाद द्वारा कैम्प में कैडेटों के लिए किए गए व्यवस्था आदि के लिए प्रशंसा किया। कमांडर ने थल सेना कैम्प के लिए चयनित कैडेटों की फ़ायरिंग अभ्यास का स्वयं निरीक्षण किया और कैडेटों द्वारा किये जा रहे उनके प्रयास पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आपके पास अभी और एक सप्ताह का समय शेष है। उन्होंने फ़ायरिंग रेंज पर कैडेटों की फ़ायरिंग अभ्यास और मैप रीडिंग की तैयारियों का निरीक्षण करते हुए लगभग आधा घंटे का समय कैडेट...