मेरठ, जुलाई 31 -- आईआईएमटी विश्वविद्यालय में चल रहे थल सैनिक कैंप और संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण कैंप में बुधवार को एनसीसी ग्रुप मुख्यालय मेरठ के ब्रिगेडियर नवीन राठी ने निरीक्षण किया। कैडेट्स से बातचीत करते हुए सफलता का सूत्र बताया। मौके पर कैडेट्स की हर गतिविधि के बारे में बातचीत की। इसके अलावा डॉ. श्वेता रस्तोगी ने पर्सनैल्टी डेवलपमेंट और करियर गाइडेंस पर व्याख्यान दिया। मौके पर ऑपरेशन सिंदूर पर भी बताया गया। कर्नल रविंद्र सिंह भंडारी, एनसीसी आफिसर विजयपाल सांवरिया, सूबेदार मेजर भीमसिंह, लेफ्टीनेंट जितेंद्र कुशवाहा, उमेश कुमार, सुधीर कुमार, फर्स्ट ऑफिसर संदीप कुमार, सूबेदार मोम बहादुर थापा, हवलदार संजीव पूनिया, प्रिया उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...