मेरठ, अक्टूबर 30 -- देशभर की कई सैन्य छावनी और सैन्य क्षेत्र में ब्रिगेडियर, मेजर और कर्नल के मकान खंगालने वाला सेना का भगोड़ा जवान निकला। मेरठ पुलिस ने उसे जम्मू कश्मीर से गिरफ्तार किया है। आरोपी का लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास है और वह सैन्य क्षेत्र में रेकी के बाद वारदात अंजाम देता था। आरोपी ने अंबाला सैन्य क्षेत्र में ब्रिगेडियर के घर चोरी की थी, जिसे लेकर 25 हजार का इनाम भी घोषित है। कुल 16 मुकदमों में आरोपी नामजद है और उससे पूछताछ के लिए कई शहरों की पुलिस ने मेरठ पुलिस से संपर्क किया है। पुलिस लाइन में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह और सीओ कैंट नवीना शुक्ला ने प्रेसवार्ता करते हुए घटनाओं का खुलासा किया। एसपी सिटी ने बताया कि मेरठ कैंट स्थित तारापुर एनक्लेव में मेजर निशिथ पालीवाल के घर में 11 अक्टूबर को चोरी हुई थी। 12 अक्टूबर को मुकदमा दर्...