प्रयागराज, अगस्त 26 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग के प्रोफेसर एवं राष्ट्रीय मनोविज्ञान अकादमी (एनएओपी) के महासचिव प्रो. संजय कुमार ने इंडोनेशिया के बाली में 21 से 24 अगस्त तक आयोजित ब्रिक्स सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किया। प्रो. संजय कुमार ने भारत में बढ़ती मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं, किशोर आत्महत्याओं, आक्रामकता, हिंसा और जाति व लिंग आधारित यौन अपराधों को गंभीर खतरा बताते हुए इस पर गहन चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इन चुनौतियों से निपटने के लिए केवल राष्ट्रीय स्तर की नीतियां पर्याप्त नहीं हैं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय सहयोग और साझा रणनीतियों की आवश्यकता है। सम्मेलन का विशेष आकर्षण भारत और 14 अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के बीच हुए एमओयू रहे, जिनके तहत छात्र-शिक्षक विनिमय, संयुक्त शोध कार...