रांची, दिसम्बर 6 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय और होप लाइन अकादमी की ओर से शनिवार को विश्वविद्यालय के केंद्रीय पुस्तकालय के शहीद स्मृति सभागार में ग्लोबल ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) यूथ डायलॉग-2025, का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारत-रूस साझेदारी के 25 वर्ष पूर्ण होने और आगामी ब्रिक्स समिट 2026 से पूर्व युवा कूटनीति को सशक्त करने की दिशा में एक पहल के रूप में आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम ऑफलाइन और ऑनलाइन मोड में हुआ। कार्यक्रम में उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ मोहम्मद रिजवान अली ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), समेकित कृषि प्रणाली, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और रांची विश्वविद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों के लिए ब्रिक्स देशों से फेलोशिप उपलब्ध कराने, जैसे विषयों पर चर्चा की। उन्होंने ब्रिक्स फोरम की अध्यक्ष ...