वॉशिंगटन, जुलाई 7 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प टैरिफ लागू करने को लेकर अब धमकी भरे अंदाज पर उतर आए हैं। ट्रम्प ने अपने ट्रुथ अकाउंट पर नया पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि ब्रिक्स से जुड़ने वाले देशों पर 10 फीसदी एक्स्ट्रा टैरिफ लगाएंगे। बता दें कि भारत भी ब्रिक्स का हिस्सा है। हाल ही में बिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी ब्राजील गए थे। ट्रम्प ने लिखा है कि कोई भी देश जो ब्रिक्स की अमेरिका विरोधी नीतियों के साथ जाएगा, उसके खिलाफ 10 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाया जाएगा। उन्होंने आगे लिखा है कि इस पॉलिसी में किसी तरह की छूट नहीं मिलेगी। ट्रम्प ने अंत में लिखा है कि इस मामले पर ध्यान देने के लिए आपका धन्यवाद।भारत के लिए क्यों चिंता की बातअमेरिका का यह नया ऐलान भारत के लिए भी चिंता की बात हो सकती है। भारत भी ब्रिक्स क...