नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- आधे से ज्यादा लड़कियों की सबसे बड़ी प्रॉब्लम उनकी इनर वियर होती है। खासतौर पर ब्रा, जिसे वो आधी उम्र तो गलत साइज पहनकर ही बिता देती हैं। और, जब अगली बार सही साइज खरीदने पहुंचती हैं तो उन्हें शॉप पर सही साइज नहीं मिलता और वो फिर से गलत साइज खरीदकर चली आती हैं। अगर आप चाहती हैं कि गलत साइज की ब्रा खरीद कर पैसे वेस्ट ना करें तो इस हैक को जरूर जान लें। जो ब्रा शॉपिंग के समय बड़े काम आने वाला है।ब्रा खरीदते समय ये शॉपिंग हैक जरूर फॉलो करें जब भी ब्रा खरीदने जाती हैं तो बैंड साइज और कप साइज दोनों की मेजरमेंट फिटिंग में होना जरूरी होता है। लेकिन कई बार आपको कप साइज तो फिट होता है लेकिन बस्ट पर बैंड काफी टाइट लगता है। और अगर बैंड सही फिटिंग का होता है तो कप साइज बड़ा निकल जाता है। जब भी इस तरह की सिचुएशन आए तो हमेशा सिस्टर...