मथुरा, जनवरी 14 -- मथुरा, ब्राह्मण स्वयं सेविका समिति की जिला अध्यक्ष सुनीता शर्मा के नेतृत्व में चिल्ड्रन स्ट्रीट स्कूल में अध्यनरत बच्चों के लिए समिति की बहनों के सहयोग से सर्दी से बचाव हेतु स्वेटर वितरित किए गए और उनके लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था भी की गई। कार्यक्रम में रंजन, रश्मि, शशि, अनुपम, सर्वेश, प्रीति, अनुपमा, विजया, वीना, दीप्ति, गरिमा आदि उपस्थित रहीं। इस अवसर पर सुनीता शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण स्वयं सेविका समिति समाज के वंचित वर्गों की सेवा के लिए निरंतर कार्य करती रहेगी। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के अध्यक्ष सतीश शर्मा द्वारा समिति की बहनों का आभार व्यक्त किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...