देहरादून, जून 15 -- फोटो देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता अखिल भारतीय देवभूमि ब्राह्मण जन सेवा समिति की शाखा देवभूमि ब्राह्मण नारी शक्ति की ओर से संरक्षक आरएन शर्मा के कैनाल रोड स्थित कार्यालय में रक्तदान शिविर लगाया गया। समिति के संरक्षक श्री गुरु राम राय दरबार एवं श्री देवेंद्र दास जी महाराज के आशीर्वाद व श्री महंत इंद्रेश अस्पताल के सहयोग से शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अहमदाबाद विमान हादसे एवं केदारनाथ हेली हादसे में मे दिवंगत लोगों की आत्मिक शांति को ईश्वर से प्रार्थना कर श्रद्धांजलि दी गई। शिविर में 35 लोगों एवं महिलाओं ने रक्तदान किया। श्री महंत इंद्रेश अस्पताल के ब्लड बैंक विभाग से डॉ शिवांगी, कविता राणा, दामिनी रावत, नेहा बिष्ट, विकास सिंह, अमित चंद्रा, शैलेन्द्र ने रक्तदाताओं का ब्लड प्रेशर व हीमोग्लोबिन चैक कर स्वास्थ्य लोगो से...