कोडरमा, जून 23 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। सर्युपारिन ब्राह्मण समाज युवा प्रकोष्ठ, जयनगर केंद्र के तत्वावधान में रविवार को एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में वर्ष 2025 की वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन समाज के प्रवक्ता संतोष कुमार पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर छात्रों को प्रशस्ति-पत्र एवं प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित समाजसेवियों और शिक्षाविदों ने बच्चों को कठिन परिश्रम और अनुशासन को सफलता की कुंजी बताते हुए सतत प्रयास करते रहने की प्रेरणा दी। वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा समाज को सशक्त बनाने का आधार है, और ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को प्रोत्साहित कर उनकी प्रतिभा को और निखारते हैं। उन्होंने संकल्प लिया कि ब्राह्मण...