शाहजहांपुर, नवम्बर 27 -- जन राज्य फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय मीरा पांडे के नेतृत्व में संगठन के जिला व महानगर पदाधिकारियों और युवा अधिवक्ताओं की टीम ने खिरनीबाग रामलीला मैदान से पैदल मार्च कर जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। संगठन ने मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस संतोष वर्मा द्वारा ब्राह्मण समाज और महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने पर तत्काल प्रशासनिक निलंबन की मांग की। अजय मीरा पांडेय ने कहा कि ब्राह्मण समाज पर टिप्पणी बर्दाश्त नहीं होगी। ज्ञापन देने वालों में अजय मीरा पांडे के साथ जिला महासचिव जरार खान, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजय सक्सेना, महानगर महासचिव दीपांशु वर्मा, महिला अधिवक्ता गुलिस्ता खान, सपना गौतम सहित दर्जनों वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...